नीरज सिंह हत्याकांड: झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह की जमानत याचिका एक बार फिर खारिज हो गई है. गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत ने संजीव सिंह के स्वास्थ्य का हवाला देकर दाखिल की गई जमानत याचिका को खारिज कर दी. इससे पहले भी संजीव सिंह की जमानत की अर्जी तीन बार निचली अदालत से और दो बार उच्च न्यायालय से खारिज हो चुकी है. संजीव सिंह पूर्व डिप्टी मेयर और अपने चचेरे भाई नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या का षड्यंत्र रचने के आरोप में 6 वर्षों से जेल में बंद हैं.…
Author: Admin
साहिबगंज में चल रहे अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए ईडी के द्वारा बुलाये जाने के बाद भले ही जिले के एसपी नौशाद आलम ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे, लेकिन अवैध खनन की जांच करने सीबीआई की टीम साहिबगंज जरूर पहुंच गयी है। सीबीआई की चार सदस्यीय टीम नींबू पहाड़ पर चल रहे अवैध खनन की जांच करने पहुंची है। खबर है कि जांच के क्रम में सीबीआई की टीम कोर्ट और एससी-एसटी थाने भी जायेगी। ईडी के मुख्य गवाह विजय हांसदा और खनन में ‘संलिप्त’ बताये जा रहे एसपी, डीसी और खनन पदाधिकारी से भी पूछताछ किये जाने की…
झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत सुंदरपहाड़ी प्रखंड के सिंदरी पंचायत के आधा दर्जन गांवों में अज्ञात बीमारी से पहाड़िया समुदाय के 7 बच्चों की मौत हो गई। बताया जाता है कि बच्चों को पहले बुखार आया और फिर उनकी मृत्यु हो गई। जानने योग्य बात मृत बच्चों की उम्र 10 वर्ष से कम है। फिलहाल, जिले के सिविल सर्जन ने 4 सदस्यीय मेडिकल टीम बनाकर उन्हें प्रभावित गांवों में जाकर जांच करने, मृत बच्चों को चिन्हित करने और यथासंभव इलाज मुहैया कराकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। जोलो बैरागो गांव में बीते 19 नवंबर को चांदू पहाड़िया का दो…
गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के कुरुमगढ़ पुल के समीप गुरुवार को एक बस व ऑटो में सीधी भिड़ंत हो गयी. इससे ऑटो सवार एक युवक व एक महिला की घटना स्थल पर मौत हो गयी. दोनों की पहचान नहीं हुई है. 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस को घटना की जानकारी होने पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया, जबकि सभी घायलों को चैनपुर सीएचसी लाया गया. जहां सभी का प्राथमिक उपचार के बाद गुमला रेफर कर दिया गया. घायलों में मंजू देवी, तुलसी उरांव,…
पिछले दिनों रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेन्ट्रल जेल में ईडी ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी में यह बात सामने आयी थी कि ईडी के अधिकारियों को परेशान करने की साजिश इस कारा से रची जा रही हैं। जिसकी उंगली ईडी के शिकार हुए लॉड्रिंग के आरोपियों पर उठी थी। उसी मामले को लेकर ईडी एक सीलबंद रिपोर्ट हाई कोर्ट में प्रस्तुत की है। चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद कोर्ट ने ईडी के अधिवक्ता से पूछा कि क्या एजेंसी इस रिपोर्ट को राज्य सरकार के साथ…
Chaibasa News: झारखंड के चाईबासा में एक बार फिर नक्सलियों के मनसूबे मजबूत होते दिखाई पड़ रहे हैं. गुरुवार को अहले सुबह चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबल के जवान फिर से IED Bomb Blast की चपेट में आ गए हैं. कई जवानों के घायल होने की सूचना मिली है. हालाकिं अभीतक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची लाए जाने को लेकर हेलीकॉप्टर वहां पहुंच गया है.
Jharkhand Cabinet: झारखंड सरकार के कैबिनेट की आज हुई बैठक में कई अहम प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई है। आज हुई बैठक में कुल 32 प्रस्तावों को स्वीकृति मिली है। इसमें सबसे अहम प्रस्ताव की स्वीकृति एससी-एसटी अधिनियम के तहत दर्ज मामले को लेकर दिया गया है। इसके तहत अब वैसे मामले जो अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत थानों में दर्ज हैं, उसका अनुसंधान दारोगा और इंस्पेक्टर भी कर सकेंगे। ऐसा निर्णय थानों में बढ़ते मामले और इसके अनुसंधान में लगने वाले डीएसपी की संख्या कम होने की वजह से लिया गया है। झारखण्ड…
झारखंड विधानसभा की 23वीं वर्षगांठ को समारोह का बुधवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। समारोह का उद्घाटन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्र महतो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधानसभा के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पहले पुलिस के बैंड की आकर्षक धुन के बीच सभी विशिष्ट अतिथि विधानसभा के समारोह स्थल तक पहुंचे जहां स्कूली बच्चों ने स्वागत गान के साथ उनका स्वागत किया। विधानसभाध्यक्ष ने इसके बाद राज्यपाल, मुख्यमंत्री और संसदीय कार्य मंत्री समेत अन्य अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया। इसके बाद सभी विशिष्ट अतिथियों ने अपने सम्बोधनों से विधानसभा, सदन और…
साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम (Naushad Alam) को समन जारी कर ईडी ने बुधवार (22 नवंबर) को ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए 11 बजे तक जोनल कार्यालय में पेश होने को कहा गया था. आज ईडी ऑफिस साहिबगंज एसपी नौशाद आलम नही जायेंगे. साहिबगंज एसपी नौशाद आलम (Naushad Alam) ने पुलिस हेडक्वार्टर से मार्गदर्शन मांगा है. साहिबगंज एसपी को पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देश का इंतजार है. नौशाद आलम पर ईडी के गवाह पर दबाव बनाने का आरोप है. बता दें रांची के पूर्व ग्रामीण एसपी रहे नौशाद आलम को हाल ही में साहिबगंज जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया…
गिरिडीह: जिला पुलिस ने इस बार सात साइबर अपराधियों को पकड़ा है. इन अपराधियों के पास से 17 मोबाइल बरामद किए गए हैं. इनके अलावा फरार चल रहे दो अन्य साइबर अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है. इस सफलता की जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी. जिनकी गिरफ्तारी हुई उनमें गांडेय थाना इलाके के मंडरडीह निवासी ताज़ हुसैन (पिता- कलीम अंसारी), खुर्शीद अंसारी (पिता- मो अमजद अंसारी), अनीस अंसारी (पिता- मुस्ताक अंसारी), जोकटियाबाद निवासी मुकेश तिवारी (पिता- राजेंद्र तिवारी), बेंगाबाद के देवाटांड निवासी टार्जन अंसारी (पिता- बलाउद्दीन अंसारी), महबूब अंसारी (पिता- समसूर आंसरी), मो साबिर (पिता- सीतो मियां) शामिल…