रांची: बढ़ती गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूलों की समय बदली है. अब सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों में सुबह सात बजे से संचालित होगी. यह व्यवस्था 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक लागू रहेगा. आदेश में कहा गया है कि केजी से क्लास पांच तक की कक्षाएं सुबह सात बजे से 11 बजे तक और छह से ऊपर की कक्षाएं सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित की जाएगी. साथ ही इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य गतिविधियां धूप में संचालित नहीं होगी.
Author: Admin
जमशेदपुर: जमशेदपुर शहर में तमिलनाडु की तर्ज पर अब छाछ के स्टाल लगाए जा रहे हैं। साकची में डीसी ऑफिस में मंगलवार को छाछ का स्टॉल लगाया गया। इसका उद्घाटन डीआरडीए के निदेशक सौरभ कुमार सिन्हा ने किया। छाछ का यह स्टाल शहर के व्यवसायियों द्वारा लगाया जा रहा है। व्यवसाई गिरिधर मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में पानी की जगह मटके में छाछ रखकर पिलाया जाता है और वहीं की तर्ज पर अब जमशेदपुर में भी छाछ पिलाने का काम शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि डीसी ऑफिस के अलावा बिष्टुपुर…
रांची: बेरोजगारी और नियोजन नीति के मुद्दे पर हेमंत सरकार के विरोध में बेरोजगार युवाओं ने आज झारखंड बंद का ऐलान किया है। जिसको देखते हुए झारखंड अधिविद्य परिषद् (जैक) ने 19 अप्रैल को होने वाली वर्ग ग्यारहवीं की दोनों पाली की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस अधिसूचना के मुताबिक 19 अप्रैल को होने वाली परीक्षा अब 20 अप्रैल को दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 10.45 से दोपहर 1 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 3.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
रांची: रांची के पूर्व DC आइएएस छवि रंजन से ईडी की टीम पूछताछ करेगी. इसके संबंध में ईडी ने आज समन जारी कर दिया है. ईडी ने समन जारी कर 21 अप्रैल को रांची के ईडी जोनल कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा है, जहां उनसे जमीन घोटाले में पूछताछ की जायेगी. बता दें कि 13 अप्रैल को आईएएस छवि रंजन के रांची और जमशेदपुर सहित कुल 22 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी में ईडी को बड़गाईं अंचल कार्यालय के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के आवास से सरकारी फाइलें और सैकड़ों जमीन के…
झारखंड में अगले 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 20 अप्रैल से मौसम में बदलाव हो सकता है। इस दिन राज्य के पश्चिम-उत्तरी हिस्से में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जिससे तापमान में मामूली गिरावट आएगी। यह राहत 21 और 22 अप्रैल तक जारी रहेगी। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पूरे राज्य में अगले तीन दिनों में पारा दो से तीन डिग्री चढ़ेगा, लेकिन उसके बाद मौसम में परिवर्तन होगा। 20 अप्रैल को मौसम में बदलाव होगा। हल्की बारिश होने की भी संभावना…
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में 20 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. पीपीपी मोड पर रांची और जमशेदपुर इंटर स्टेट बस स्टैंड के विकास पर सहमति मिली है. इस दौरान दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो हुए असामयिक निधन पर मंत्रिपरिषद् द्वारा शोक प्रकट किया गया एवं गहरी संवेदना व्यक्त की गई तथा इसे राज्य के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया। सादगी की प्रतिमूर्ति स्वर्गीय जगरनाथ महतो झारखण्ड आन्दोलन के अग्रणी एवं लोकप्रिय नेता तथा सच्चे जनप्रतिनिधि थे। सन् 2005 से गिरिडीह के डुमरी विधान सभा क्षेत्र से उन्होंने लगातार चार…
रांची: रांची जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र के पिस्का में सोमवार की सुबह लगभग 8:30 बजे एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से जेसीबी जल कर खाख हो गया। जबकी गाड़ी चला रहे जगदीश बेदिया आग में झुलसने से मौत हो गईं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र अग्रवाल के क्रेशर में कार्यरत मुंशी पिस्का मोड निवासी जगदीश बेदिया क्रेशर में जेसीबी साइड कर रहा था। उसी समय जेसीबी गाड़ी ऊँचाई से पलट गया और जाकर 11000 तार की चपेट में आ गया। चालक जगदीश बेदिया गाड़ी में…
रांची: रांची जिला में साइबर अपराधी अब बूथ लेवल ऑफिसर से ठगी करने के प्रयास में हैं। साइबर अपराधियों द्वारा फ्रॉड कॉल कर बीएलओ से बैंक, एटीएम, आधार एवं ओटीपी से संबंधित जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि उनके बैंक अकाउंट से पैसों की निकासी की जा सके। इन मोबाइल नंबर से किया गया फ्रॉड कॉल साइबर अपराधियों द्वारा मोबाइल नंबर 9387599045, 9504347177, 9748107183, 9387599045, 7381446188, 8969119824 से कॉल किया गया। खुद को ज़िला निर्वाचन कार्यालय का कर्मी और डाटा ऑपरेटर बता कर अपराधी ने बीएलओ से बैंक, एटीएम, आधार एवं ओटीपी की जानकारी मांगी। बीएलओ…
रामगढ: रामगढ़ जिले से होकर गुजरने वाली प्रदेश की लाइफलाइन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 पर कुजू ओपी के मुरपा के समीप सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में हजारीबाग से रामगढ़ जाने के क्रम में यात्री बस ( गोलू रथ ) फोरलेन पर मुरपा के निकट पंजाबी ढाबा के पास खड़ी ट्रेलर में पीछे से आकर जोरदार टक्कर मारी। इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए । इनमें से सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं । घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। मृतक…
रांची: राज्य सरकार के नए नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन का तीन दिवसीय आंदोलन सोमवार से शुरू हो गया है। आंदोलन के पहले दिन यूनियन के छात्रों ने मुख्यमंत्री आवास घेराव का निर्णय लिया था इस संबंध में राज्यभर से आए छात्र रांची के मोराबादी मैदान में एकत्र हुए और मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया। मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ रहे छात्रों को पुलिस प्रशासन ने मोराबादी इलाके में ही रोक दिया। हालांकि कुछ छात्र कांके रोड होते हुए मुख्यमंत्री आवास घेराव करने का प्रयास कर रहे थे जिन्हें प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार…