रांची : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा आयोजित फूड सेफ्टी ऑफिसर (FSO) और चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर (CDPO) परीक्षाओं के परिणामों के लंबित रहने पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं को आयोजित हुए लगभग दो साल बीत चुके हैं, लेकिन अब तक परिणाम जारी नहीं किए गए हैं।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हजारों अभ्यर्थी लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे हैं और लगातार रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर गंभीर दिखाई नहीं देती। उनके अनुसार, यह देरी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है और बेरोजगारी से जूझ रहे अभ्यर्थियों की उम्मीदों को तोड़ रहा है।
JPSC की नियुक्ति प्रक्रिया पर उठाए सवाल
मरांडी ने आरोप लगाया कि झामुमो कोटे से JPSC में शामिल कुछ सदस्यों ने नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली को बढ़ावा दिया, जिसके चलते चयन प्रक्रिया को लेकर संदेह और अनियमितताओं की आशंका बढ़ी है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थितियों से आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठते हैं और युवाओं का भरोसा टूटता है।
मुख्यमंत्री से शीघ्र परिणाम जारी करने की अपील
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि युवाओं के भविष्य की “सौदेबाजी छोड़कर” जल्द से जल्द दोनों परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और समय-bound कार्रवाई से ही अभ्यर्थियों का विश्वास बहाल किया जा सकता है।

