Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में शराब तस्कर ने एक दारोगा और होमगार्ड जवान को कुचल दिया, जिससे दारोगा की मौत हो गई. वहीं एक होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. दरअसल, पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के लिए सड़क पर खड़ी थी. तभी तेज रफ़्तार ऑल्टो कार ने दारोगा को कुचला और फरार हो गया.
इस घटना में दरोगा सड़क किनारे गिर गए और पत्थर से चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, होमगार्ड जवान जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना गांव के निकट बुद्धि गंडक किनारे की है.
जानकारी के मुताबिक, शहीद नावकोठी थाना में पुलिस को सूचना मिली की एक ऑल्टो कार से कोई शख्स शराब लेकर जा रहा है. जानकारी पर कार्रवाई करते हुए रात्रि गश्ती गाड़ी को भेजा गया. पुलिस ने रास्ते में गश्ती गाड़ी को छतौना बूढ़ी गंडक नदी पुल के पास रोका. वहां वाहनों की चेकिंग की जाने लगी. इस दौरान ऑल्टो कार वहां आई. जैसे ही पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो कार चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी. सामने एएसआई खामस चौधरी खड़े थे. कार ड्राइवर उन्हें कुचलने हुए आगे निकल गया. इससे एएसआई वहीं गिर गए. उनके सिर और पैर पर गंभीर चोट आई थी. जिस कारण उनकी वहीं मौत हो गई.
वहीं, एक होमगार्ड जवान को भी इसमें चोट आई है. उनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शराब माफिया को पकड़ने के दौरान एएसआई खामस चौधरी शहीद हो गए हैं. सड़क पर ड्यूटी के दौरान ऑल्टो कार ने उन्हें ठोकर मार दी जिससे उनकी मौत हुई है. घटना के बाद बखरी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है जो ऑल्टो कार चालक को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने ऑल्टो कार मलिक को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.