Bharat Bandh: नक्सलियों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के खिलाफ इस बंद को बुलाया गया है. इसे लेकर भाकपा माओवादी के केंद्रीय कमिटी प्रवक्ता अभय ने पत्र जारी किया है. राज्य के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है. भारत बंद के मद्देनजर झारखंड पुलिस अलर्ट मोड में है. बंद को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से नक्सल प्रभावित इलाकों के सहित अन्य एसपी को विशेष सर्तकता बरतने को कहा गया है. साथ ही सभी हाईवे और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष रुप से निगरानी रखने को भी कहा गया है.
वहीं, भारत बंद ने एंबुलेंस और इमरजेंसी सेवाओं को इससे अलग रखा गया है. नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह जवानों की तैनाती की गई है. बंद को लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों के आगे पायलट ट्रेन चलाने को भी कहा गया है.
बंद को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल भी अलर्ट मोड पर हैं. पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट पर है. बंद को लेकर सभी आरपीएफ को अलर्ट पर है.
इसे भी पढें: Chaibasa Naxal Attack: झारखंड में नक्सलियों ने मनोहरपुर-गोईलकेरा के बीच बम से रेल पटरी उड़ाई, ट्रेन सेवा प्रभवित
इसे भी पढें: कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ियों पर हमला, 5 जवान शहीद, PFF ने ली जिम्मेदारी
Bharat Bandh