रांची उत्पाद विभाग ने अवैध शराब निर्माताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है. पिछले दो दिनों में रांची जिले के सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर कई इलाकों में छापेमारी की गयी. इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब, खाली बोतलें, महोगनी जावा आदि जब्त किया गया. अलग-अलग इलाकों से नौ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. उत्पाद विभाग की कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
यह कार्रवाई रांची के इन इलाकों में की गयी है
सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर रांची शहर से सटे इलाके में यह अभियान चलाया गया. छापेमारी टीम में अवर निरीक्षक उत्पाद पंकज कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद ललित सोरेन, उत्पाद सिपाही एवं होम गार्ड के जवान मौजूद थे. टीम ने टाटीसालवे, कांके और जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की. 486 लीटर विदेशी शराब और 1200 लीटर देसी शराब जब्त की गयी. कई किलोग्राम महोगनी भी जब्त की गई। इसी तरह अवैध शराब बनाने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया.
486 लीटर विदेशी शराब और 1200 लीटर देसी शराब जब्त की गयी
छापेमारी टीम ने टाटीसालवे थाना क्षेत्र के होरहाफ में यह कार्रवाई की गई. एक आरोपी को टाटीसाल्वे से गिरफ्तार किया गया. इस बीच होरहफ में चार आरोपियों के खिलाफ फरारी का मामला दर्ज किया गया है. यहां से 600 लीटर अवैध शराब और 12,000 किलोग्राम जावा महोगनी जब्त की गई. इसके अलावा कांके थाना अंतर्गत आईटीबीपी रिंग रोड पर भी छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. यहां से 27 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. गिरफ्तार आरोपियों के बयान के आधार पर कांके थाना अंतर्गत आईटीबीपी रिंग रोड स्थित साहू होटल में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. मौके से 18 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी.
जगन्नाथपुर बॉस्को नगर में छापेमारी गिरफ्तार आरोपियों के बयान के आधार पर जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत रोड नंबर 2 बॉस्को नगर में छापेमारी की गयी. कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 108 लीटर विदेशी शराब, भारी मात्रा में ढक्कन और खाली बोतलें बरामद की गईं. दूसरी ओर, हटिया ओपी के जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत प्रेमनगर सिंह मोड़ पर छापेमारी की गयी. कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. घटनास्थल से 90 लीटर विदेशी शराब, खाली बोतलें व ढक्कन बरामद किये गये. उन्होंने 600 लीटर अवैध चुलाई शराब, जावा महुआ और 243 लीटर विदेशी शराब भी बरामद की.
इसे भी पढें: Chaibasa News: मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने बुजुर्ग की धारदार हथियार से की हत्या, शव को सड़क पर फेंका