वर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में बड़ी कार्रवाई करते हुए चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को ईडी ने प्रेम प्रकाश के अरगोड़ा स्थित वसुंधरा अपार्टमेंट और हरमू हाउसिंग कॉलोनी के किराये के मकान पर छापेमारी की. मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने प्रेम प्रकाश को पूछताछ के लिए बुधवार को बुलाया था. लेकिन उसके नहीं आने के बाद देर शाम आवास से प्रेम प्रकाश को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. थोड़ी देर में उसे मेडिकल टेस्ट के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा सकता है.
बुधवार को ऐसे शुरू हुई छापेमारी
ईडी की टीम प्रेम प्रकाश के वसुंधरा अपार्टमेंट में सुबह करीब छह बजे दो इनोवा गाड़ियों से पहुंची थी. अपार्टमेंट के मुख्य गेट पर पहुंचते ही सबसे पहले दो अधिकारियों ने गेट खोलने आये बिल्डिंग के सिक्यूरिटी गार्ड के मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया. इसके बाद टीम प्रेम प्रकाश के आठवें तल्ले के फ्लैट नंबर- 802 में दाखिल हुई. यहां कमरे को खंगालना शुरू किया. करीब छह घंटे तक छह सदस्यीय टीम अंदर रही. दोपहर करीब 12:35 बजे सभी बाहर निकले. छापेमारी के बाद अफसर फाइलों और पेपर्स को पीठ पर लटकाने वाले बैग में डाल कर ले जाते देखे गये. इस दौरान मीडिया के किसी भी सवालों का अफसरों ने कोई जवाब नहीं दिया. ज्ञात हो कि इडी की टीम ने गत 18 मई को भी प्रेम प्रकाश के इन्हीं ठिकानों पर छापेमारी की थी.