कोरोना से राँची में दूसरी मौत की सूचना,नाला रोड की महिला की हुई मौत ,कुछ दिन पहले पति की भी हुई थी मौत
सोमवार को इसने राज्य के नए क्षेत्र संताल परगना के देवघर में दस्तक दी है। इससे सरकार के समक्ष चुनौतियां और भी बढ़ गई हैं। राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में जहां राज्य की पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिली थी, तमाम उपायों के बावजूद वहां प्राय: हर दिन नए मरीज मिल रहे हैं। राज्य के कुल कोरोना संक्रमित 45 मरीजों में से 25 रांची के हिंदपीढ़ी के ही हैं। इधर राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के लैब में 500 से अधिक सैंपल जांच के लिए पेंडिंग है। ऐसे में मरीजाें की संख्या और बढ़ने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता।
झारखंड में सोमवार को कोरोना के 4 और मरीज मिले हैं। इन चारों ताजा मामले में एक रांची हिंदपीढ़ी, एक बोकारो, एक हजारीबाग तथा एक देवघर के हैं। इन चार नए मरीजों को मिलाकर अबतक राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 पर पहुंच गई है। बोकारो में सोमवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही झारखंड में अब कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 45 पर पहुंच गया है।