हैदराबाद में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ जब पटंचेरुवु इलाके की एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार इस धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं.
यह धमाका सिगाची केमिकल फैक्ट्री में हुआ, जहां रीएक्टर फटने के बाद आग लग गई. धमाके की चपेट में आकर 20 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, वहीं कई अन्य लोगों के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.