नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के कारण मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में लॉकडाउन लागू है, लोगों को अधिक से अधिक घरों में रहने की अपील की जा रही है, ताकि वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन की वजह से शादी-ब्याह जैसे कार्यक्रम भी बंद है। केंद्र सरकार ने लोगों को कुछ शर्तों के साथ वेडिंग फंक्शन की छूट दी है। इसी बीच बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 2 के विनर ने शादी रचाकर सबको हैरान कर दिया। टीवी और बॉलीवुड सितारे अक्सर ग्रैंड फंक्शन के साथ शादी करते हैं, लेकिन बिग बॉस सीजन 2 के विनर आशुतोष कौशिक ने बेहद सादे समारोह में छत पर सात फेरे लिए।
छत पर लिए 7 फेरे
बिग बॉस के सीजन 2 के विनर रहे आशुतोष कौशिक ने कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच बेहद साधारण तरीके से शादी रचा ली है। धूम-धड़ाके के बजाए आशुतोष ने घर की छत पर ही शादी के सात फेरे लिए । दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 100 स्थित अपने घर की छत पर आशुतोष ने अर्पिता के संग बिना कि बैंड बाजे के शादी कर ली।
सिर्फ 4 लोग थे मोजूद
आशुतोष और आर्पिता के परिवार के बेहद करीबी लोग ही इस शादी में शामिल हुए। शादी में मौजूद मेहमानों ने मुंह पर मास्क लगाया था। इस शादी में दूल्हा-दुल्हन के अलावा सिर्फ 4 ही लोग मौजूद थे। आशुतोष ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को अपनी शादी की जानकारी दी। अपने फेसबुक पेज पर उन्होंने अपनी शादी के फोटो और वीडियो भी शेयर किए। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ की रहने वाली अर्पिता के साथ उन्होंने सात फेरे लिए हैं। उनकी शादी में अर्पिता की तरफ से उनकी मां और बहन ने हिस्सा लिया तो वहीं आशुतोष के तरफ से उनकी मां शामिल हुई।
पीएम केयर्स फण्ड में दिए दान
आशुतोष ने शादी के खर्च के बचे पैसे कोरोना वायरस के लिए मदद के तौर पर डोनेट कर दी है। उन्होंने पीएम केयर्स फंड में शादी के खर्च के बचे सारे पैसे डोनेट कर दिए है। अपनी शादी के बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि शादी एक बहुत पर्सनल मैटर है, तो इसमें क्यों भीड़ क्यों जुटाना। पर्सनल मैटर के लिए क्यों इनता खर्चा उन्होंने कहा कि उनके यूट्यूब चैनल से जो कमाई हुई, वो भी उन्होंने पीएम केयर्स में दान कर दी है।