Bihar Vote: बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। सात बजते ही 45341 बूथों पर वोटिंग शुरू हो गई। यह मतदान शाम 6 बजे तक चलना है। छह विधानसभा क्षेत्रों में 2135 बूथों पर वोट 5 बजे तक पड़ेंगे। पहले चरण में वर्तमान सरकार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, राजद नेता तेजस्वी यादव, उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव, बाहुबली अनंत सिंह समेत कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं।
गोपालगंज की 6 विधानसभा सीटों पर हो रहा मतदान
गोपालगंज में मतदान जारी है। यहां छह विधानसभा में कुल 2373 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक प्रखंड में बनाया गया है एक-एक पिंक बूथ, एक-एक यूथ और पीडब्ल्यूडी बूथ बनाए गए हैं। जिले में कुल 18 लाख 16 हजार मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग। कुल 2373 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है। मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग भी की जा रही है ताकि पूर्णतः पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान हो।
मधेपुरा और बक्सर में जारी मतदान जारी
मधेपुरा के बिहारीगंज में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बूथ संख्या 82 और 83 पर मतदान के लिए मतदाता खड़े हैं। वहीं बक्सर जिले के राजपुर विधानसभा ( अ. जा) बूथ संख्या 255 एवं 256 पर निर्धारित समय 7:00 बजे ही मतदान को लेकर लंबी लाइन लगी है। लोगों में मतदान के प्रति सुबह में ही उत्साह देखा जा रह है। मतदाताओं ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान।

