Bihar Nalanda News : इस वक्त की बड़ी खबर रहुई प्रखंड के सोसंदी पंचायत से आ रही है. जहां तीज के मौके पर मूर्ति विसर्जन करने गई पांच बच्चियों तालाब में डूब गई. जिससे दो बहनों की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन बच्चों को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बचा लिया गया.
बताया जा रहा है की तीज पर्व को लेकर सोसंदी पंचायत में पूजा का आयोजन किया गया था. इसी को लेकर गांव के बच्चियों के द्वारा मूर्ति के विसर्जन को लेकर डोमिनिया खंधा गए हुए थे. मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब में पानी की गहराई ज्यादा होने के कारण पांच बच्चियों डूबने लगी. शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने तीन बच्चियों को तो बचा लिया लेकिन दो बच्चियों को पानी ज्यादा गहरा होने के कारण बचाया नही जा सका.
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में खुशियां मातम में तब्दील हो गई. मृतक बहनों की पहचान जयगोविंद बिंद की 10 वर्षीय पुत्री जुली कुमारी और लंबू बिंद की 8 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में हुई है. फिलहाल स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों बहनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है.
इसे भी पढें: कुड़मी आंदोलन की वजह से रांची रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, 8 ट्रेनों के रूट बदले गए