बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा की मार्कशीट जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा दी है, वे अपनी मार्कशीट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग द्वारा 23 जनवरी को 70वीं सीसीई प्रीलिम्स रिजल्ट की घोषणा की गई थी. BPSC 70th CCE Prelims Marksheet: डायरेक्ट लिंक
21, 581 उम्मीदवार सीसीई पदों के लिए सफल
बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 तक किया गया था. इस परीक्षा में 328,990 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिनमें से 21, 581 उम्मीदवार सीसीई पदों के लिए, 61 फाइनेंस एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पॉजिशन और 144 चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर पदों के लिए उत्तीर्ण घोषित किए गएं. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों को बीपीएससी 70वीं सीसीई मेंस परीक्षा देनी होगी.
अप्रैल में हो सकती है परीक्षा
आयोग ने अब तक बीपीएससी 70वीं सीसीई मेंस परीक्षा की तारीख जारी नहीं की है. अनुमान है कि आयोग मुख्य परीक्षा अप्रैल 2025 में आयोजित करेगा. मुख्य परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इस भर्ती अभियान के जरिए 2035 पदों को भरा जाना है.
1409 उम्मीदवारों को माइनस मार्किंग
बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा में 1409 उम्मीदवारों को माइनस मार्किंग नंबर मिले हैं. वहीं केवल एक उम्मीदवार को 150 में से अधिकतम 120 अंक, वहीं 1181 उम्मीदवारों को 100 से अधिक अंक, जबकि 6344 उम्मीदवारों को 90 से 100 के बीच अंक मिले हैं.