Amit Agarwal Arrested: जमीन घोटाले में अमित अग्रवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम ने सेना जमीन गड़बड़ी में कोलकाता से दबोचा है। कोलकाता से रांची लाकर की इस कारोबारी से ईडी लगाकार पूछताछ कर रही है। अधिवक्ता राजीव कुमार के केस में भी ईडी ने इसे गिरफ्तार है। इसके साथ ही ईडी ने जगत बंधु टी इस्टेट के मालिक दिलीप घोष को भी दबोचा है।
गिरफ्तार किये जाने से पहले कारोबारी अमित अग्रवाल से बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कई घंटे पूछताछ की। जांच एजेंसी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनसे झारखंड के कई राजनेताओं, अधिकारियों के साथ सम्बंध के बारे मे प्रश्न किए गए। साथ ही कांग्रेस के तीन विधायकों राजेश कचछप, इरफान अंसारी और नमन कोंगाड़ी के मामले की जानकारी ईडी अधिकारियों ने ली।
जानकारी के अनुसार कारोबारी अमित अग्रवाल से उनकी सम्पत्ति और कारोबार के सम्बंध में भी पूछताछ की गयी। देर शाम तक उनकी गिरफ्तारी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन कारोबारी की गिरफ्तारी देर रात हुई।
बता दें, सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री मामले में ईडी दिनोदिन अपनी जांच का दायरा बढ़ाता जा रहा है। इस मामले को पूरी तरह से उजागर करने में ईडी कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखना चाहती है। जो भी नये नाम सामने आ रहे हैं, ईडी उनसे लगातार पूछताछ भी कर रहा है।
राज्य और देश की ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
Amit Agarwal Arrested