वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स में 8 साल बाद बड़ी राहत दी है। अगर आप अगले वित्त वर्ष 2023-24 के लिए नई टैक्स रिजीम चुनते हैं तो टैक्स रिबेट की लिमिट 7 लाख रुपए हो गई है। पहले ये 5 लाख रुपए थी। लेकिन आपकी इनकम 7 लाख से एक रुपए भी ज्यादा हुई तो आप टैक्स के दायरे में आ जाएंगे।
वित्त मंत्री ने नई रिजीम के टैक्स स्लैब्स में भी बदलाव कर दिया है। नए टैक्स स्लैब के तहत 3 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स फ्री होगी। क्या है नया टैक्स स्लैब
- 0 से 3 लाख रुपये – शून्य
- 3 से 6 लाख रुपये – 5%
- 6 से 9 लाख रुपये – 10%
- 9 से 12 लाख रुपये – 15%,
- 12 से 15 लाख रुपये-20 %
- 15 लाख से ऊपर- 30%
तीन करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तीन करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट दी जाएगी।
क्या महंगा हुआ और क्या सस्ता जानिए
आने वाले दिनों में मोबाइल फोन खरीदना सस्ता हो सकता है, वहीं चांदी खरीदना महंगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने मोबाइल फोन के कुछ पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटा दी है और चांदी पर ड्यूटी में इजाफा किया है। ऐसे में आम आदमी की जेब पर किन चीजों का बोझ बढ़ने जा रहा है और किससे उसे राहत मिलेगी, जानते हैं क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा
सस्ता
- लिथियम आयन बैटरी बनाने में इस्तेमाल सामान की इंपोर्ट ड्यूटी घटाई
- टीवी पैनल के ओपन सेल के पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी 5% से घटाकर 2.5% की गई
- मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए कुछ पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटाई
- एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए लैब में बने हीरों की मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले सीड पर ड्यूटी कम की
- एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए श्रिंप फीड पर कस्टम ड्यूटी कम करेगी
महंगा
- सिगरेट पर टैक्स 16% बढ़ा
- कंपांउडेड रबर पर ड्यूटी को 10% से बढ़ाकर 25% किया
- चांदी से बनी वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी में इजाफा किया
- किचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर कस्टम ड्यूटी 7.5% से बढ़ाकर 15% की गई
Budget 2023 परंपरागत कारीगरों और शिल्पकारों के लिए सहायता पैकेज की घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि पीएम विश्व कर्म कौशल सम्मान-परंपरागत कारीगरों और शिल्पकारों के लिए सहायता के पैकेज की परिकल्पना की गई है, जो उन्हें एमएसएमई मूल्य श्रृंखला के साथ एकीकृत करते हुए अपने उत्पादों की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करने में सक्षम बनाएगा।