रांचीः जमीन घोटाला मामले में आरोपी न्यूक्लियस मॉल के मालिक व्यवसायी विष्णु अग्रवाल ईडी कार्यालय पहुंचे हैं। उन पर चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की जाली कागजात पर खरीद-बिक्री का आरोप है। ईडी उन पर लगे आरोप को लेकर पूछताछ करेगी।
साथ ही ईडी सूत्रों का कहना है कि विष्णु अग्रवाल ने छवि रंजन के गोवा टूर का खर्च उठाया था। अब ईडी उनसे यह सवाल करेगा कि आखिर क्या जरूरत पड़ गई कि उन्हें छवि रंजन के गोवा टूर के सारे खर्च वहन करने पड़े। ऐसे में विष्णु अग्रवाल की परेशानी बढ़ सकती है। 8 मई को लखन सिंह, राजेश राय और भरत प्रसाद से भी पूछताछ होगी। बता दें कि ईडी ने 13 अप्रैल को जमीन घोटाले मामले में छवि रंजन सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इनमें लखन सिंह, राजेश राय और भरत प्रसाद भी शामिल थे। अब सभी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी।