जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सोनारी थाना क्षेत्र के बुद्धराम बस्ती मे खड़ी एक कार मे अचानक आग लग गईं. देखते ही देखते आग विकराल रूप लिया और कार पूरी तरह जल कर राख हो गईं. इस आगलगी से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके बाद मौक़े पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी और कार पूरी तरह जल कर राख हो गया था. अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.