चतरा: चतरा जिला अंतर्गत सदर पुलिस ने भुईयांडीह स्थित पुल के पास से करीब 1000 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब लदी डाक पार्सल पिकअप वैन को जब्त किया है. इस दौरान जंगल और झाड़ी का लाभ उठाते हुए वैन ड्राइवर भागने में सफल रहा. इस बात की जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सदर थाना परिसर में पत्रकारों को दी.
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि डाक पार्सल पिकअप वैन में अवैध अंग्रेजी शराब लोड कर चतरा से जोरी होते हुए बिहार ले जाया जा रहा है. सूचना के आलोक सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संघरी घाटी में वाहन चेकिंग लगाया. इस दौरान डाक पार्सल वाहन को आते देख रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर रुकने की जगह वैन को तेज गति से भगाने लगा. पुलिस भी इस वैन के पीछे लग गयी. इस दौरान डाक पार्सल वैन भुईयांडीह स्थित पुल के समीप पलट गयी. वहीं, ड्राइवर जंगल-झाड़ का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. इसके बाद टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पिकअप वैन को जब्त किया. वाहन पलटने से कई शराब की बोतलें टूटकर बहने लगी. पुलिस ने वैन सहित अवैध शराब की बोतल को जब्त कर थाना ले आयी.