पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक इस्पात संयंत्र में हुए विस्फोट के कारण जान गंवाने वाले बिहार के मजदूरों की मौत पर शुक्रवार को शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल बिहार के प्रत्येक मजदूर को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की.
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में बृहस्पतिवार को एक इस्पात संयंत्र में विस्फोट के बाद गर्म राख गिरने से छह मजदूरों की मौत हो गई थी और पांच अन्य झुलस गए थे.

