रांची में टाटा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्धाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया। इस मौके पर टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी और वाइस चेयरमैन टाटा स्टील नवल टाटा मौजूद रहे। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह सिंह सहित टाटा के कई वरिष्ठ अधिकारी, डॉक्टर, विधायक और सरकारी अधिकारी मौजूद रहे।
राजधानी के कांके में यह आधुनिक अस्पताल तैयार हुआ है। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, रांची में टाटा कैंसर अस्पताल का उद्धाटन हुआ है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई चीजें जुड़ती आयी हैं लेकिन कैंसर से संबंधित स्वास्थ्य सुविधा इस प्रदेश में लगभग ना के बराबर था। सरकार बनने के बाद से ही हम लोगों ने इस संबंध में प्रयास किया था। हमारे राज्य में कैंसर के मरीज दूसरे राज्यों में जाया करते थे।हेमंत सोरेन ने कहा, हमने भी कई लोगों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे राज्य भेजा है। आज हमारे राज्य में भव्य कैंसर अस्पताल मौजूद है। आज यह जनता को समर्पित किया जा रहा है। मुझे लगता है कि यह अस्पताल राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि यह सिर्फ अस्पताल नहीं रिसर्च सेंटर भी है। मैं अपील करता हूं कि नवल टाटा जी इसे इस तरह विकसित करें कि राज्य का यह रिसर्च सेंटर राज्य के लिए नहीं देश के लिए मील का पत्थर साबित हो।