झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार से राज्य का रॉयल्टी का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ मांगने के लिए अब जनता का साथ मांगा है। हेमंत ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि
आज मुझे आपका साथ चाहिए, साथियों
क्या आपने कभी सोचा है कि किसी भाजपा नेता ने राज्यवासियों का बकाया 1 लाख 36 हज़ार करोड़ रुपये क्यों नहीं मांगा?
झारखंड ने पिछले 3 लोकसभा चुनावों में 12/14, 12/14, 9/14 सांसद भाजपा को जिताए। फिर भी उन्होंने हम झारखंडियों का हक क्यों नहीं मांगा?
मुझे एक बोगस मामले में जेल में डाला गया – क्योंकि वे मुझे चुप कराना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि मैं अपने राज्य का हक़ माँगना छोड़ दूँ। वे मुझे वापस भी जेल डाल दें तब भी मैं मरने दम तक संघर्ष करूँगा और हक़ माँगूँगा
आज झारखंड में उन्होंने केंद्र से लेकर राज्य तक अपनी पूरी शक्ति लगा रखी है, ताकि किसी तरह वे मुझे रास्ते से हटा सकें और फिर झारखंडियों का हक़ मार लें।
हम किसी अन्य राज्य की तरह विशेष पैकेज नहीं माँग रहे, हम सिर्फ अपना हक़ माँग रहे हैं!
इसलिए आज मुझे अपने वीर झारखंडियों का साथ चाहिए। अगर आप आज अपना हक़ नहीं माँगेंगे, तो हमारे पैसों से दूसरे राज्यों को विशेष पैकेज मिलेगा और आप खाली हाथ रह जाएंगे।
आज आवाज़ उठाइए!
अपने अधिकारों के लिए खड़े हों!
झारखंड का भविष्य आपके हाथों में है!