बदलते मौसम के साथ कभी बरसात हो रही है तो कभी प्रचंड गर्मी दे रहा है। ऐसे में संपूर्ण झारखंड के साथ हजारीबाग में भी इन दिनों आंखों की एक समस्या आमतौर पर देखी जा रही है। हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डिपार्टमेंट में प्रतिदिन डेढ़ से दो दर्जन ऐसे मामले आ रहे हैं। शहर में घूमने के दौरान कई परिचित जब शाम के वक्त भी आंखों में काला चश्मा लगाए दिखे तो जानने की इच्छा हुई कि आखिर कारण क्या है।
कारण का पता चला की आंखों की समस्या या यूं कहें कि आंखों की एक बरसाती बीमारी वायरल कंजेक्टिवाइटिस काफी तेजी से फैल रहा है। इसे स्थानीय लोग जय बांग्ला के नाम से भी जानते हैं। हर उम्र के लोग इन दिनों इस बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं और आंखों की समस्या से जूझ रहे हैं।
लगातर वायरल कंजेक्टिवाइटिस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मैंने शहर के कई आई स्पेशलिस्ट चिकित्सक से बात करने के बाद इसके जागरूकता हेतु एक प्रयास किया है जो आप तक पहुंचा रहा हूं। जानकार बताते हैं कि 4- 5 दिन में इससे लोगों को राहत मिल जाती है लेकिन पूर्णता ठीक होने में करीब 10 – 15 दिन का समय लग जाता है। तत्काल चिकित्सीय इलाज शुरू होने पर आंखों के कष्टों से तत्काल राहत मिल जाती है ।वायरल कंजेक्टिवाइटिस के लक्षण क्या हैं,आंख लाल होना, जलन, चुभन, खुजली होना या गड़ना, तेज दर्द, सूजन, आंख से लगातार पानी गिरना, पलकों पर चिपचिपाहट, आंख में बार-बार कीचड़ का जमा होना, एक्सेप्शनल केस में आंख से खून का रिसाव होना आदि ।
क्या करें, क्या ना करें,अगर आप आंखों की ऐसी परेशानी से गुजर रहे हैं तो स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें, अगर ऐसी कोई भी लक्षण दिखाई दे तो घर से बाहर ना जाएं और परिवार में भी लोगों से शारीरिक दूरी बनाकर रखें, आंखों में बार-बार हाथ ना लगाएं, खुजली होने पर आंखों को बिल्कुल मले नहीं, आई ड्रॉप डालने से पहले और बाद में हाथों को साबुन से अवश्य धो लें, डॉक्टर की सलाह के बिना किसी प्रकार के दवाई का उपयोग ना करें, काला चश्मा लगाकर रखें इत्यादि ।