चतरा: झारखंड के चतरा में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रेम शंकर की अदालत ने शनिवार को बहन की हत्या के मामले में चार भाइयों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जिनके विरुद्ध सजा सुनाई गई है, उनकी पहचान मिथुन गंझू, जीवन गंझू, संजय गंझू और शोभी गंझू के रूप में हुई है।
उपर्युक्त चारों भाई लावालौंग थाना क्षेत्र के सांभे गांव के निवासी हैं। उन पर अपनी बहन और उसके प्रेमी की हत्या करने का आरोप है।
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान अंकित ने पुलिस को बताया था कि वह दो जून 2021 को लक्ष्मी कुमारी के साथ नदी के किनारे पहुंचा था। इस दौरान लक्ष्मी के उपरोक्त चारों भाई वहां पहुंचे और अंकित और लक्ष्मी की लाठी, डंडे और रॉड से पिटाई करने लगे।
उनकी इस मारपीट से दोनों बेहोश हो कर जमीन पर गिर गए थे। घटना की जानकारी उसके बड़े भाई को मिली, तो उसके 100 नंबर पर कॉल करने पर अंकित को इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा लाया गया, जहां से उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया