लातेहार पुलिस को भाकपा माओवादी के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है. बुधवार को लातेहार पुलिस ने 5 लाख की ईनामी भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर प्रदीप सिंह चेरो को गिरफ्तार कर लिया है. प्रदीप सिंग को सदर थाना क्षेत्र के बरियातू जागीर जंगल से पकड़ा गया है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है.
दर्ज हैं कुल 23 अपराधिक मामले
एसपी ने बताया कि उन्हें प्रदीप सिंह चोरो के बरियातू जागीर के जंगल में छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी. जानकारी मिली थी कि वह अपने परिजनों से मिलने गांव आया है. जिसके बाद लातेहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित कर छापेमारी कर गिरफ्तारी की गई. प्रदीप के गिरफ्तारी से भाकपा माओवादी को बड़ा नुकसान पहुंचा है. जबकि यह पुलिस के लिए एक बड़ी उपल्ब्धि है. प्रदीप सिंह की बूढ़ा पहाड़ समेंत लातेहार जिले में अच्छी पकड़ थी. वह मूलरुप से यहीं का रहने वाला था.इस वजह से उसकी इन इलाकों की पूरी जानकारी थी. उसके ऊपर कुल कुल 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं.