रांची: रांची के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत एदलहातू में डॉक्टर के आवास में काम करनेवाली नौकरानी ने घर के बच्चों और महिला पर हमला करने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी. घर के सदस्यों की पिटाई की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. घटनाक्रम के पीछे की वजहों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है.
बरियातू थाना पुलिस ने फंदे से नौकरानी का शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया गया है कि जिस डॉक्टर के आवास में यह घटना हुई है, उनका नाम जगत आनंद सुरीन है.
वह सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट हैं. सीआरपीएफ के हॉस्पिटल में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में पोस्टेड हैं. घटना के वक्त वह घर पर नहीं थे. सीसीटीवी कैमरे में जो दृश्य कैद हुए हैं, उसमें नौकरानी घर के ड्राइंग रूम में सोफे पर बैठे दो बच्चों पर अचानक एक रॉडनुमा वस्तु से प्रहार करने लगती है. बच्चे पिटाई से बचने के लिए भागते हुए दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि उसने घर की एक महिला सदस्य पर भी हमला किया और इसके बाद खुद को एक कमरे में बंद कर फांसी लगा ली. घटना की सूचना पाकर बरियातू पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.