लातेहार में सुरक्षा कर्मियों को बड़ी सफलता मिली है। सीआरपीएफ 214 वीं बटालियन और जिला पुलिस के द्वारा चलाये गए संयुक्त छापेमारी अभियान में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है।
सीआरपीएफ 214 वीं बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी को गुप्त सूचना मिली थी कि गारू थाना क्षेत्र के साल्वे जंगल में नक्सलियों द्वारा हथियार व कारतूस छिपाकर रखा है। कमांडेंट केडी जोशी के निर्देश पर सीआरपीएफ के उप कमांडेंट संदीप कुमार शर्मा व सहायक कमांडेंट सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में साल्वे जंगल में छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान में ेपुलिस ने हथियार का जखीरा बरामद किया है।