चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा स्थित सीआरपीएफ 193 (एफ) कैंप में शनिवार सुबह एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान 52 वर्षीय राजेश कुमार के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, जवान राजेश कुमार सुबह ड्यूटी पर तैनात थे, तभी अचानक उन्हें चक्कर आया और वे जमीन पर गिर पड़े. साथी जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत मनोहरपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल मौत के कारणों का आधिकारिक रूप से खुलासा नहीं हुआ है. प्रथम दृष्टया जवान की मृत्यु हृदयाघात (हार्ट अटैक) से हुई हो सकती है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सके.

