पलामू: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। मामला पलामू जिला के चियांकी स्थित 112 बटालियन मुख्यालय की है। यहां तैनात सीआरपीएफ जवान ने सोमवार को सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। बताया जाता है कि मृत जवान की पहचान 31 वर्षीय प्रांजल नाथ के रूप में की गई है। वह असम के रहने वाले थे। साथियों ने बताया कि प्रांजल ने सोमवार तड़के 3 बजे खुद को गोली मार ली। इस समय अधिकांश जवान अपने-अपने बैरक में सो रहे थे। गोली की आवाज सुनकर सब भागे।
मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार अहले सुबह 3 बजे की है जब जवान प्रांजल नाथ ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया। साथ ही घटनास्थल से कोई भी सूसाइड नोट मिलने की अभी तक सूचना नहीं है। इस घटना के बाद सीआरपीएफ के अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों के पहुंचने के बाद, प्राथमिक जांच की गई और उसके बाद मृत जवान के शरीर को मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच लाया गया, जहां उसकी पोस्टमार्टम की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद मृत जवान के शव को उसके पैतृक गांव भेजने की तैयारी की जायेगी. उसके घर वालों को सूचना दे दी गई है।