जमशेदपुर: केवाइसी अपडेट करने के झांसा में रखकर साइबर ठगों ने सोनारी थाना क्षेत्र कुंजनगर निवासी कल्याण राय से 2 लाख 69 हजार 997 रुपये की ठगी कर ली। बिष्टुपुर साइबर अपराध थाना में मोबाइल नंबर 8537977985 और 9334396131 के धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
शिकायत देते हुए कल्याण राय ने बताया कि उनके मोबाइल पर 8537977985 और 9334396131 से फोन आया। बैंक खाता का केवाइसी करने के लिए बैंक खाता नंबर और एटीएम कार्ड का नंबर की जानकारी मांगी। उसने दे दिया। कुछ समय बाद मोबाइल पर बैंक खाते से रुपये की निकासी होने का मैसेज आया। घटना 19 जुलाई की है। साइबर ठगी करने वाले लगातार केवाइसी कराने के नाम पर लोगों को जाल में फांसकर ठगी कर ली जा रही है। दूसरी ओर पूर्वी सिंहभूम जिले के जादुगोड़ा यूरेनियम कारपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारी की पत्नी सुनिता सुचारी से एनीडेस्क डाउनलोड करा उसके बैंक खाते से 3 लाख 57 हजार 996 रुपये की अवैध रूप से निकासी कर ली। इसकी शिकायत साइबर अपराध थाना में दर्ज कराई गई है। मामले में 7679655869 मोबाइल नंबर के धारक के खिलाफ ठगी की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस तरह कर रहे ठगी
शिकायत में पुलिस को सुनिता सुचारी ने बताया कि पति के साथ संयुक्त बैंक खाता है। मोबाइल नंबर 7679655869 से फोन आया। कहा गया कि मोबाइल सिम का केवाइसी करा लें, अन्यथा मोबाइल सिम बंद हो जाएगा। चाहे तो वे आनलाइन केवाइसी करा सकते हैं। झांसे में रखकर बातचीत करता रहा। एनीडेस्क डाउनलोड करा लिया। जल्द ही केवाइसी अपडेट होने का झांसा दिया। कुछ समय बाद बैंक खाते से रुपये की निकासी होने की जानकारी मिली। साइबर ठग सबसे अधिक केवाइसी अपडेट कराने का झांसा देकर और एनीडेस्क और क्विक स्पोर्ट एप डाउनलोड करा लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैै।