Cyber Fraud Ranchi: साइबर फ्रॉड गिरोह द्वारा तो अभी तक आम आदमी को ही ठगने का प्रयास करने की बात सामने आती रही है, लेकिन अब उनके निशाने पर उपायुक्त (Ranchi DC) जैसे आलाधिकारी भी आ गए हैं. अब साइबर ठगों ने रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के नाम से ठगी करने की कोशिश की है. जिसमें उनके नाम से फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों को मैसेज करके पैसे की मांग की जा रही है. इसको लेकर डीसी (Ranchi DC) ने लोगों से अनुरोध किया है कि अगर किसी भी शख्स से उपायुक्त के नाम पर पैसे की मांग की जाती है तो तुरंत ही कार्यालय द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर पर सूचित करें.
रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा(Ranchi DC) के नाम पर फेक अकाउंट बनाकर लोगों को मैसैज करके, अलग-अलग परिस्थिति का हवाला देकर पैसों की मांग की जा रही है. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि अगर किसी भी शख्स का ऐसा मैसेज आता है तो कार्यालय द्वारा दिए गए नंबर पर तुरंत ही सूचित करें.
उपायुक्त ने कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया गया कि फेसबुक पर मैसेज करने के बाद साइबर अपराधियों के द्वारा वहाट्सएप पर भी मैसेज कर पैसे की मांग की जा रही है. साइबर की टीम से जानकारी एकत्रित करने के बाद यह पता चला है कि 7008471039 मोबाइल नंबर से साइबर अपराधी मैसेज कर रहे हैं. साथ ही ये भी बताया गया कि फेक अकाइंट और ओरिजिनल के बीच कई फर्क है. इन अंतरों के माध्यम से आम लोग सही अकाउंट की पहचान कर सकते हैं.
रांची डीसी (Ranchi DC) कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक डीसी के नाम से जो ओरिजिनल फेसबुक अकाउंट है, उसमें फॉलोवर्स की संख्या 10k है. जबकि फेक अकाउंट में मात्र दो फॉलोअर हैं. वहीं रांची उपायुक्त (Ranchi DC) ने कहा है अपराधियों को पकड़ने के लिए साइबर टीम लगातार जानकारी एकत्रित कर रही है. जल्द ही इन लोगों को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.