रांची: ओरमांझी थाना क्षेत्र के रुक्का न्यू पानी सप्लाई प्लांट के पास शनिवार की सुबह लगभग 9:30 बजे डैम किनारे मछली मारने गए मछुआरों ने डैम में डूबा एक 60 वर्षिय व्रद्ध का शव देखा। जिसके बाद मछुआरों में ग्रामीणों और स्थानीय हुटुप टीओपी पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने डैम से ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला।जिस के बाद ओरमांझी पुलिस टीम ने शव के पंचनामा के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान ओरमांझी थाना क्षेत्र के आनन्दी पुराना टोली के 60 वर्षिय मंगरा मुड़ा के रूप में हुआ है। मौके पर परिजनों ने बताया कि 3 दिन पहले बुजुर्ग घर से निकला था। जो मानसिक रूप से कमजोर था। साथ ही मिर्गी बीमारी से भी ग्रस्त था।दर्जनों बार बुजुर्ग अपने घर से ईधर उधर दूर चला जाता था। जिससे परिजन ढूंढ कर लाते थे।
शव बुरी तरह से सड़ गया था।जिससे बदबू आ रहा था।जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि शव दो या 3दिन पहले डैम तरह किसी काम से गया होगा और डैम में डूब गया होगा। वही कई लोगों ने बताया कि शव बह कर रुक्का पानी प्लांट की ओर आ गया होगा। क्योंकि रुक्का प्लांट कीओर बिल्कुल सनाटा रहता है।शव आनंदी या हतवाल डैम तरह से बह रुक्का तरफ गया होगा।डैम में शव मिलने की खबर पाकर शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी।