धनबाद: जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की माैत के मामले की सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दाैरान सीबीआइ की ओर से जांच की प्रगति रिपोर्ट साैंपी गई। इस पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमन्ना ने झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से प्रत्येक सप्ताह मामले का मॉनीटर करने का आग्रह किया है। सीबीआइ की ओर से दाखिल की गई सील बंद रिपोर्ट पर चीफ जस्टिस ने कहा कि इसमें तो कुछ भी नहीं है। इसमें न तो आरोपितों की मंशा का जिक्र है और न ही कारण बताया गया है। सीबीआइ की ओर से उपस्थित हुए सॉलिसिटर जनरल मेहता ने कहा कि फिलहाल आरोपितों से पूछताछ जारी है। मामले की जांच हो रही है।
सीबीआइ को हर सप्ताह रांची हाई कोर्ट में प्रगति रिपोर्ट साैंपने का आदेश
चीफ जस्टिस ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई स्थगित करते हुए सीबीआई को अब मामले की स्टेटस रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह झारखंड हाई कोर्ट को सौंपने का आदेश दिया। साथ ही झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा करने का आग्रह किया। चीफ जस्टिस ने देश में अधिवक्ताओं और न्यायिक पदाधिकारियों के खिलाफ बढ़ रही ऐसी घटनाओं के प्रति चिंता जताई और कहा कि इससे न्यायिक पदाधिकारी आतंकित हैं। हमें ऐसा वातावरण तैयार करना होगा जिससे अधिवक्ता और न्यायिक पदाधिकारी सुरक्षित महसूस कर सकें।
28 जुलाई को जज उत्तम आनंद की हुई थी माैत
धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की माैत 28 जुलाई को हुई थी। वह सुबह की सैर पर निकले थे। धनबाद के रणधीर वर्मा चाैक के पास एक ऑटो ने धक्का मार दिया। अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज को देख हत्या का संदेह
जज उत्तम आनंद के हादसे की पिक्चर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। इसमें साफ देखा जा सकता है कि ऑटो बीच सड़क से बायी ओर मुंडकर सड़क के किनारे आता है। फिर धक्का मारने के बाद भाग निकलता है। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हादसे को हत्या की साजिश के रूप में देखा जाने लगा। दूसरे दिन मामला सुप्रीम कोर्ट में उठा। झारखंड सरकार ने जांच के लिए एसआइटी बनाई। बाद में सीबीआइ को केस साैंप दिया गया। सोमवार को सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई स्थगति कर दिया। अब इस मामले की सुनवाई हाई कोर्ट रांची में होगी।