धनबाद: कोर्ट के आदेश के बाद धनबाद वासेपुर के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के घर धनबाद पुलिस कुर्की जब्ती के लिए पहुंची. बड़ी संख्या में जिला पुलिस और प्रशासन वासेपुर पहुंची थि. कुर्की जब्ती के लिए एक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई थी वहीं मौक पर दो थानों के पुलिस दलबल के साथ मौजूद रहे. घर से जितनी भी सामनें मिल रही है सभी घर से बाहर निकला गया. यहां तक कि खिड़की-दरवाजे भी तोड़कर बाहर निकाला गया.
धनबाद पुलिस की तरफ से दूसरी बार गैंगस्टर प्रिंस खान के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी है. आपको बता दें कि प्रिंस खान पिछले दो वर्ष से फरार है. आरोप है कि उसने फर्जी पासपोर्ट के जरिये भारत छोड़ दिया है. वह यूएई में छिपा हुआ है.
धनबाद पुलिस ने पिछले दिनों वासेपुर के ‘आतंक’ प्रिंस खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. भाई गोपी खान के खिलाफ बैंक मोड़ पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया था. बैंक मोड़ प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय गाजा-बाजा के साथ प्रिंस खान के घर पर पहुंचे थे और माइक से मुनादी करवाकर इश्तेहार चिपकाया था. पुलिस ने बताया कि प्रिंस खान के खिलाफ गैंगस्टर फहीम खान के बेटे साहेबजादे से रंगदारी मांगने के मामले में बैंक मोड़ थाना में केस दर्ज है. इसके बाद से ही वह फरार है. इस मामले में कोर्ट ने इश्तेहार जारी किया था. इसका तामिला कराया गया था. इसके अनुसार एक महीने के अंदर अगर प्रिंस खान कोर्ट में सरेंडर नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.