Dhanbad: धनबाद स्थित आईआईटी आईएसएम धनबाद के असिस्टेंट प्रोफेसर यशवंत उजाला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव कैंपस के ही स्विमिंग पूल में मिला। आरंभिक जांच के मुताबिक प्रोफेसर यशवंत उजाला अपने साथियों के साथ स्विमिंग पूल में स्विमिंग कर रहे थे और डूबने से उनकी मौत हो गई। हालांकि, वह स्विमिंग पूल में कैसे डूबे फिलहाल यह पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि वह मंगलवार सुबह अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग कर रहे थे कि तभी गहरे पानी में चले गए और डूब गए। उन्हें निकालकर आईएसएम के स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
कैसे घटी घटना
असिस्टेंट प्रोफेसर डा.यशवंत कुमार उजाला कैंपस में बने स्विमिंग पूल में ना रहे थे। उनके साथ 16 लोग स्विमिंग पूल में तैर रहे थे। इसी दौरान पूल के आखिरी छोर पर 13 फीट गहरे पानी की चले गये। जबतक सभी साथी कुछ समझते इससे पहले उनकी मौत हो गयी। कैंपस में यह खबर फैलते ही डायरेक्टर प्रो. राजीव शेखर समेत कॉलेज के अन्य प्रोफेसर और स्टूडेंट घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस सभी मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है कि यह घटना कैसे घटी। कैंपस में मौजूद सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है।