Dhoni Birthday: ICC की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान भारत के महेंद्र सिंह धोनी आज (7 जुलाई) को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. 7 जुलाई 1981 को रांची (अब झारखंड) में जन्में धोनी ने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
धोनी को कप्तानी मिलते ही टीम ने T20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण अपने नाम किया और फिर 2011 में अपनी ही सरजमीं पर भारत 28 साल बाद 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहा. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी भी फतह की और इस तरह माही तीनों ICC ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने.
धोनी के एक बड़े भाई नरेंद्र और एक छोटी बहन जयंती है. धोनी के भाई नरेंद्र पहले अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा में ही रहते थे, लेकिन धोनी के क्रिकेट में चमकने के बाद वो भी रांची आकर रहने लगे हैं. बहुत ही कम लोगों को मालूम होगा कि धोनी बचपन में एडम गिलक्रिस्ट के खेल से बहुत प्रभावित थे. धोनी के 42वें जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं धोनी से जुड़ी 10 अहम बातें-
1- ICC की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान
धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रॉफ़ी जीती है. भारत धोनी की कप्तानी में आईसीसी की टी20 वर्ल्ड कप (2007), वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011) और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी (2013) का खिताब जीत चुका है.
2- क्रिकेट नहीं फुटबॉल था पहला प्यार
भारत के सबसे सफल कप्तान धोनी का पहला प्यार फुटबॉल था. वे अपने स्कूल की टीम में गोलकीपर थे. फुटबॉल से उनका प्रेम रह रहकर ज़ाहिर होता रहा है. इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में वे चेन्नइयन एफ़सी टीम के मालिक भी हैं. फुटबॉल के बाद उन्हें बैडमिंटन भी ख़ूब पसंद था.
3- मोटर रेसिंग से भी ख़ास लगाव
धोनी को मोटर रेसिंग से भी ख़ासा लगाव रहा है. उन्होंने मोटर रेसिंग में माही रेसिंग टीम के नाम से एक टीम भी खरीदी हुई है. आमदनी के मामले में एमएस धोनी झारखंड में सबसे ज़्यादा टैक्स अदा करने वाले शख़्स हैं. भारत में सबसे ज़्यादा करदाताओं में उनका नाम शामिल है. वे हर साल करीब 10 करोड़ रुपये से ज़्यादा कर देते हैं.
4- सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल
महेंद्र सिंह धोनी 2011 में भारतीय सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल बनाए गए. धोनी कई बार ये कह चुके हैं कि भारतीय सेना में शामिल होना उनके बचपन का सपना था.
5- जान अब्राहम के बालों के दीवाने
धोनी अपने बालों के स्टाइल के लिए भी मशहूर रहे हैं. कभी लंबे बालों के लिए जाने जाने वाले धोनी समय समय पर हेयर स्टाइल बदलते रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि धोनी फिल्म स्टार जान अब्राहम के बालों के दीवाने रहे हैं.
6- 15,000 फ़ीट की ऊंचाई से पांच छलांगें लगाई्ं
2015 में आगरा स्थित भारतीय सेना के पैरा रेजिमेंट से पैरा जंप लगाने वाले पहले स्पोर्ट्स पर्सन बने. उन्होंने पैरा ट्रूपर ट्रेनिंग स्कूल से ट्रेनिंग लेने के बाद करीब 15,000 फ़ीट की ऊंचाई से पांच छलांगें लगाई्ं, जिनमें एक छलांग रात में लगाई गईं थीं.
7- मोटरबाइक के दीवाने
धोनी मोटरबाइक्स के ख़ासे दीवाने हैं. उनके पास एक से बढ़कर एक करीब दो दर्जन आधुनिकतम मोटर बाइक मौजूद हैं. महेंद्र सिंह धोनी को कारों का भी बड़ा शौक है. उनके पास हमर जैसी कई महंगी कारें मौजूद हैं.
8- एडम गिलक्रिस्ट को मानते हीरो
धोनी बचपन में एडम गिलक्रिस्ट के खेल से बहुत प्रभावित थे. वह सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन और लता मंगेशकर के भी फैन हैं.
9- सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर
एक समय ऐसा भी था जब धोनी दुनिया भर में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर थे. टेस्ट से संन्यास लेने से पहले उनकी औसत आमदनी 150 से 190 करोड़ रुपये सालाना थी, जिसमें अभी भी बहुत ज़्यादा की कमी नहीं हुई.
10- बतौर क्रिकेटर रेलवे में नौकरी की
धोनी को बतौर क्रिकेटर पहली नौकरी भारतीय रेलवे में टिकट कलेक्टर के तौर पर मिली. इसके बाद वे एयर इंडिया की नौकरी करने लगे. इसके बाद वे एन श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट्स में अधिकारी बन गए.
11- साक्षी रावत से शादी
एक समय ऐसा भी था जब धोनी का नाम कई हाई प्रोफाइल अभिनेत्रियों से जुड़ा. लेकिन उन्होंने चार जुलाई, 2010 को देहरादून की साक्षी रावत से शादी की. धोनी और साक्षी की एक बेटी भी है, जिसका नाम जीवा है.
Dhoni Birthday Dhoni Birthday