साहिबगंज में 1250 करोड़ रूपये के अवैध खनन के मामले में साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से आज ईडी की पूछताछ होनी है. लेकिन उनके ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे. बता दें, सुबह से ही उनके ईडी ऑफिस आने पर संशय बरकरार थी. बता दें, अवैध खनन से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने उन्हें समन जारी कर आज, (19 जनवरी) को बुलाया था. इसके लिए ईडी ने उन्हें दूसरा समन भेजा था. मगर ईडी के दूसरे समन में भी आज वे ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे.
ईडी के पहले समन पर भी हाजिर नहीं हुए थे DC रामनिवास यादव
बता दें, इससे पहले ईडी द्वारा जारी समन पर भी रामनिवास यादव पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में उपस्थित नहीं हुए थे. उस वक्त उन्होंने राज्य सरकार के कैबिनेट के फैसले का हवाला दिया था. मगर इसके बाद ईडी ने उन्हें एक पत्र लिखा, जिसमें कहा गया था कि राज्य सरकार को समन रोकने का कोई अधिकार नहीं है. साथ ही सभी कानूनी पहलुओं की जानकारी देते हुए ईडी ने आईएएस रामनिवास यादव को ईडी के समन पर उपस्थित होने को कहा है. ईडी ने अवैध खनन केस में साहिबगंज डीसी को 11 जनवरी को ही रांची जोनल ऑफिस बुलाया था. लेकिन, उन्होंने राज्य सरकार के कैबिनेट के फैसले का जिक्र करते हुए उपस्थिति दर्ज नहीं कराई थी.
कैबिनेट सचिव वंदना दादेल को भेजे पत्र की तरह ही ईडी ने डीसी रामनिवास यादव को भी पत्र व समन भेजा है. उन्हें बताया गया है कि पीएमएलए 50 के तहत जारी नोटिस का जवाब या उससे जुड़ा स्टेटमेंट सिर्फ वहीं व्यक्ति दे सकता है, जिसे समन किया गया है. उनके पक्ष में समन रोकने की शक्ति राज्य के पास नहीं है.