पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता दिलीप घोष शादी करने जा रहे हैं। खबर है कि उनकी शादी की रस्में शुक्रवार को कोलकाता में उनके घर पर होंगी। उनकी होने वाली पत्नी का नाम रिंकू मजूमदार है। वो भी बीजेपी की सदस्य हैं। कई खबरों में ऐसा बताया गया है कि 61 साल के दिलीप घोष ने खुद बताया कि रिंकू ने पिछले लोकसभा चुनाव में उनकी हार के बाद शादी का प्रस्ताव रखा था। घोष ने पहले शादी नहीं की थी, इसलिए ये उनके जीवन का एक बड़ा बदलाव है।
दोनों ईडन गार्डन में दिखे थे साथ
शादी का कार्यक्रम उनके घर पर ही होगा। ये एक छोटा सा कार्यक्रम होगा जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। रिंकू मजूमदार तलाकशुदा हैं। उनका एक बेटा भी है जो बड़ा हो गया है। वो IT सेक्टर में काम करता है। IT सेक्टर मतलब कंप्यूटर से जुड़े काम करने वाली जगह। उनका बेटा सेक्टर V में काम करता है। उन्हें 3 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में देखा गया था।
कौन है दुल्हनियां
रिंकू मजूमदार भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं। वो बीजेपी की लंबे समय से कार्यकर्ता हैं और पश्चिम बंगाल के लिए काम करती हैं। वो महिला मोर्चे की जिम्मेदारी संभालती हैं। उन्होंने बीजेपी में ओबीसी मोर्चा और हथकरघा प्रकोष्ठ के साथ-साथ कई जिम्मेदारियां संभाली हैं। बता दें कि रिंकू मजूमदार की ये दूसरी शादी है। पहली पति से उनका तलाक हो चुका है।
रिंकू का 25 साल का बेटा रिंकू मजूमदार का एक 25 साल का बेटा भी है। उनका बेटा साल्टलेक में आईटी सेक्टर में काम करता है। उसे 3 अप्रैल को ईडन गार्डन में देखा गया था। हाल ही में वो दिलीप और रिंकू के साथ 3 अप्रैल को ईडन गार्डन में केकेआर का मैच देखने भी पहुंचे थे। इसी के बाद से दोनों के रिश्तें की बातें सोशल मीडिया पर होने लगी थी।