रांचीः राष्ट्रपति बनने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दूसरी बार 24 मई को अपने तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रही है इसे लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही है। राष्ट्रपति के झारखंड दौरे और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला पुलिस और प्रशासन अलर्ट है।
जिला एसएसपी की ओर से ड्रोन नियम 2021 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कार्यक्रम स्थल के दो किलोमीटर की परिधि क्षेत्र को अस्थायी रूप से रेड जोन घोषित कर दिया है। जैसे की धुर्वा से 02 किमी, जेयूटी (आईआईआईटी) नामकुम से 02 किमी एवं राजभवन से 02 किमी की परिधि क्षेत्र को 24 मई से 26 मई तक अस्थायी रूप से रेड जोन घोषित किया गया है। रेड जोन में कोई भी व्यक्ति सक्षम पदाधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना ड्रोन का परिचालन नहीं कर सकेगा।