झारखंड के हजारीबाग से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शराब के नशे में धुत एक एएसआई ने सरेआम 28 राउंड गोलियां चलाई. ये घटना हजारीबाग स्थित पुलिस लाइन की है. फायरिंग से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई बताया जा रहा है कि एएसआई बृजनंदन के इस तरह फायरिंग के बाद जवान वहां से भाग गए और उसे बाद में बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर पुलिसकर्मियों ने पकड़ा. दरअसल पुलिस लाइन में सोमवार की देर शाम शराब के नशे में एक एसआई द्वारा ताबड़तोड़ 28 राउंड गोलियां चलाई. एसएसआई ने ये गोलियां अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से चलाई.
पुलिसकर्मी के इस तरह फायरिंग करने से वहांअफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि एसआई बृजनंदन पीसीआर ड्यूटी में थे. शाम सात 7 बजे ड्यूटी कर वापस पुलिस लाइन आने के बाद वो बैरक में ही थे. इसके बाद रात करीब आठ बजे पुलिस लाइन की सड़क पर निकल कर उन्होंने करीब 6 राउंड गोलियां हवा में दाग दी. उस वक्त एसआई शराब के नशे में धुत था. इसके बाद भी जब उसका मन नहीं भरा, तो फिर अपने कमरे में जाकर रिवॉल्वर में फिर से गोली भरी और हवा में चलाने लगे. बताया जा रहा है कि मैग्जीन में 35 गोली होती है, जिसमें 28 गोली चला दी.
इधर, गोली की आवाज सुनकर पुलिस लाइन में रह रहे जवानों में अफरा-तफरी मच गई. कुछ देर बाद दो जवानों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर एसआई बृजनंदन को पकड़ा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एएसआई को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. वहीं हजारीबाग एसपी मनोज रत्न चौथे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तत्काल प्रभाव से एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है. एफआईआर दर्ज करने के बाद एएसआई को जेल भी भेजा जा रहा है.
इसे भी पढें: JDU अध्यक्ष ललन सिंह क्या देंगे इस्तीफा ? अब क्या करेंगे नीतीश कुमार ?