Dumri By Election: झारखंड (Jharkhand) के डुमरी विधानसभा सीट (Dumri By-election) पर उपचुनाव होने वाला है और चुनाव आयोग ने इस सीट पर 5 सितंबर को चुनाव की तिथि घोषित कर दी है, इस उपचुनाव का परिणाम 8 सितंबर को आएगा. चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही झारखंड की सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है और सभी पार्टियां चुनावी एक दुसरे को चुनावी मैदान में पटखनी देने को तैयार को गए हैं. बता दें की डुमरी की सीट JMM के विधायक और झारखंड सरकार में शिक्षा और उत्पाद मंत्री रहे जगरनाथ महतो के निधन के बाद से खाली थी.
डुमरी के उपचुनाव में इस बार कुल 6 प्रत्याशी चुनावी दंगल में उतरे हैं. जिसमें से JMM की ओर से बेबी देवी उम्मीदवार हैं. बता दें की बेबी देवी स्व जगरनाथ महतो की पत्नी हैं. वहीं NDA की ओर से यशोदा देवी को उम्मीदवार बनाया गया है और वो AJSU के टिकट से इस बार चुनाव लड़ेंगी. बता दें की यशोदा देवी AJSU के कद्दावर नेता रहे स्व दामोदर महतो की पत्नी हैं.
इसके साथ ही डुमरी उपचुनाव के रण को और दिलचस्प बनाने के लिए AIMIM ने भी प्रत्याशी अब्दुल मोबीन रिजवी को मैदान में उतारा है. वहीं 3 इंडिपेंडेंट प्रत्याशियों कमल प्रसाद साहू, नारायण गिरी, रोशन लाल तुरी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया है.
कुल 6 प्रत्याशियों में से 2 के पास है करोड़ों की संपत्ति
ADR यानी ऐसी रिपोर्ट जिसमें राजनेताओं का सारा कच्चा चिटठा होता है मतलब नाम से लेकर उनकी सपत्ति के ब्योरे तक सबकुछ उसके मुताबिक इन 6 प्रत्याशियों में से दो करोड़पति हैं.
जहां एक तरफ निर्दलीय प्रत्याशी कमल प्रसाद साहू के पास 4 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति हैं जिसे उन्होंने बीएसएनएल में काम करते समय मिले पैसों से अर्जित बताया है. तो वहीं AIMIM प्रत्याशी अब्दुल मोबीन रिजवी के पास लगभग दो करोड़ रुपय से अधिक की संपत्ति है. उन्होंने अपनी आय का मुख्य स्रोत कमीशन एजेंट और नजराना बताया है.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर स्व जगरनाथ महतो की पत्नी और JMM की टिकट पर चुनाव लड़ रही बेबी देवी हैं और उनके पास लगभग 82 लाख से अधिक की संपत्ति है.
तो चौथे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी नारायण गिरी के पास 61 लाख रुपये, यशोदा देवी के पास 55 लाख से अधिक की संपत्ति है.
इस सूची में सबसे निचले पायदान पर रोशन लाल तुरी हैं जिनके पास सबसे कम 5 लाख रुपये की संपत्ति है, उन्होंने आय का मुख्य स्रोत खेती को दर्शाया है.
कौन है कितना पढ़ा लिखा ?
जनता के मुद्दों पर अपनी ओर से बड़े बड़े वादे करने वाले राजनेताओं की शैक्षिण योग्यता जाकर हैरान मत होइएगा. डुमरी उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे सभी 6 उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता को जानिए. अपनी करूदं की संपत्ति की तरह निर्दलीय प्रत्याशी कमल प्रसाद साहू अपनी शैक्षणिक योग्यता में भी पहले पायदान पर हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है. तो वहीं दुसरे नंबर पर AJSU की यशोदा देवी और रोशन लाल तुरी हैं जिन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की है. इसके साथ ही AIMIM की ओर से उम्मीदवार अब्दुल मोबीन रिजवी और निर्दल प्रत्याशी नारायण गिरी ने सिर्फ 10वीं तक ही पढ़ाई की है. वर्तमान में झारखंड सरकार में मंत्री शामिल बेबी देवी ने अपने आपको सिर्फ साक्षर बताया है.
किसपर हैं आपराधिक मामले ?
Dumri By Election के सियासी मैदान में उतरे सभी 6 प्रत्याशियों में से 5 पर किसी भी तरह का कोई आपराधिक मामला नहीं है, वहीं सिर्फ AIMIM प्रत्याशी अब्दुल मोबीन रिजवी सिर्फ एक पर आपराधिक मामला दर्ज है.
इसे भी पढें: पलामू में प्रिंसिपल ने लाइन में खड़ा कर 50 छात्रों को बेरहमी से पीटा, मामला पहुंचा थाने