Dumri By election: डुमरी उपचुनाव में नामांकन का आज आखिरी दिन है. JMM की तरफ से मंत्री बेबी देवी नामांकन करेंगी. बेबी देवी के नामांकन के दौरान सीएम सोरेन भी मौजूद रहेंगे. नामांकन में I.N.D.I.A के तमाम नेता भी शामिल होंगे. चुनाव आयोग की ओर से डुमरी विधानसभा उपचुनाव की घोषणा 8 अगस्त को कर दिया गया था. निर्वाचन आयोग ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 सितंबर 2023 को वोटिंग की घोषणा की है. वहीं, 8 सितंबर 2023 को काउंटिंग होगी. नामांकन की अंतिम तारीख 17 अगस्त, स्क्रूटनी की तारीख 18 अगस्त और नाम वापसी की अंतिम तारीख 21 अगस्त, 2023 को निर्धारित की गई है.
यह सीट झारखंड के शिक्षा मंत्री रहे जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुई है. जिले की डुमरी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को होने वाले उप चुनाव में आज नामांकन पत्र भरे जाने का अंतिम दिन है. अंतिम दिन स्व जगरनाथ महतो की पत्नी, हेमंत सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी देवी इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगी. इस मौके पर वहां, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोगता (राजद), मंत्री बादल पत्रलेख (कांग्रेस) के अलावा गिरिडीह विधायक सुदीप कुमार, गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद सहित इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद रहेंगे.
उधर, एनडीए की तरफ से आजसू पार्टी की नेता यशोदा देवी भी गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी, गिरिडीह के सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो समेत कई पूर्व सांसद, विधायक एवं NDA गठबंधन के नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.
dumri by election