डुमरी उप-चुनाव
सार: गिरिडीह के डुमरी विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान सम्पन्न हो गया। मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया और चुनाव में खड़े 6 उम्मीदवारों की किस्मत को ईवीएम में बंद कर दिया। आज शांतिपूर्ण हुए चुनाव में 64.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस उपचुनाव में झामुमो की बेबी देवी और आजसू की यशोदा देवी के बीच मुख्य मुकाबला है। मतदान का परिणाम 8 सितम्बर को आयेगा।
बता दें, आज हुए मतदान में 64.84 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। यह प्रतिशत 2019 में हुए मतदान के प्रतिशत से कम है। 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में डुमरी में 69.74% मतदान हुआ था। 2014 विधानसभा चुनाव में मतदाता मतदान 70.7% था।
विस्तार: डुमरी उपचुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया. मतदान प्रतिशत से भारतीय जनता पार्टी बेहद उत्साहित है. बीजेपी के सांसद आदित्य साहू ने डुमरी की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि उपचुनाव में एनडीए गठबंधन के पक्ष में वोट डालने से लोकतंत्र की मजबूती के लिए उनकी भागीदारी सुनिश्चित हुई है और यह मतदान ऐतिहासिक है. वहीं, उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य की सरकार के खिलाफ जो हवा चली थी, उस वजह से बड़ी संख्या में डुमरी की जनता मतदान केंद्रों में पहुंची और एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया. भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार की प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान एनडीए के नेताओं को परेशान करने की कोशिश की गई.
दोपहर 3 बजे तक हुई थी 58.92 प्रतिशत वोटिंग
डुमरी विधानसभा उपचुनाव 2023 को लेकर सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. दोपहर 3 बजे तक 58.92 प्रतिशत वोटिंग की गई थी. दोपहर 01.00 बजे तक 43.55 % मतदान हुआ था. 11 बजे तक 27.56 वोटिंग हुई थी इससे पहले सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग में 9 बजे तक 11.40 प्रतिशत वोट डाले गए थे. बता दें. डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर डुमरी क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी विद्यालय आज बंद हैं. वहीं मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर भी रोक लगाई गई है. उपचुनाव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल सहित अन्य गैजेट ले जाने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है.
मतदान बूथों का लगातार निरीक्षण कर रहे गिरिडीह एसपी
गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा लगातार डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही बूथों का दौरा मतदाताओं से ले रहे है. इस दौरान उन्होंने लोगो से निर्भीक होकर करने की अपनील की है वहीं न्यूज11 भारत से खास बातचीत में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि अब तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है संवेदनशील बूथों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है
खराब हुआ वोटिंग मशीन, मतदान रुका
डुमरी उपचुनाव में खलल डालने के लिए क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है लेकिन फिर भी लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह देखा जा रहा है इसी बीच भगत मध्य विद्यालय इसरी बाजार में मतदान केंद्र संख्या 115 में ईवीएम मशीन अचानक खराब हो गई थी. इस वजह से इस केंद्र पर मतदान रुक गया था. मतदान के लिए केंद्र पहुंचे लोगों को बाहर ही रोक दिया गया. मौके पर इंजीनियर पहुंच गए जिसके बाद मरम्मत किया गया. जिसके बाद मतदान फिर से संपन्न हुआ.
सुरक्षा के मद्देनजर सभी कुल बूथों पर 1,492 कर्मचारियों की तैनाती
बता दें, वोटिंग के लिए कुल 373 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमें डुमरी में 199 मतदान केंद्र, नवाडीह प्रखंड में 129 मतदान केंद्र, चंद्रपुरा में 45 समेत कुल 373 मतदान केंद्र बनाए गए थे. डुमरी उपचुनाव में मतदान केंद के भवनों की कुल संख्या 240 है. महिला मतदान केंद्रों की संख्या एक है इस उपचुनाव के लिए एक मॉडल मतदान केंद्र भी बनाया गया था. बता दें, उपचुनाव के सुरक्षा के मद्देनजर सभी कुल बूथों पर 1,492 कर्मचारियों की तैनाती की गई थी. जबकि 148 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया था.
NDA प्रत्याशी यशोदा देवी ने भी डाला वोट
वहीं NDA प्रत्याशी यशोदा देवी ने डुमरी प्रखंड के उत्कर्मित मध्य विद्यालय तुइयो के बूथ नंबर 73 पर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा जनता विकास के नाम पर मुझे मतदान करेगी, मेरी जीत पक्की है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग अभी तक घर से नहीं निकले है वे अपने घरों से निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.
मुझे यहां के लोगों का पूरा समर्थन- बेबी देवी
इधर, वोटिंग शुरू होने के बाद जेएमएम प्रत्यीशी बेबी देवी ने वोट डाला. उन्होंने अलारगो स्थित मध्य विद्यालय के बूथ नंबर 347 में वोट डाला. वहीं मतदान के बाद उन्होंने कहा कि जगन्नाथ महतो के द्वारा किए गए विकास कार्यों से लोग मेरे पक्ष में मतदान करेंगे. मुझे यहां के लोगों का पूरा समर्थन है.