गुरुवार (10 जुलाई 2025) की सुबह उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। भूकंप के कारण कई लोगों में भय व्याप्त हो गया और लोग अपने घरों व कार्यालयों से बाहर निकल आए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि भूकंप सुबह 9:04 बजे आया था, जिसकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी। झज्जर के साथ-साथ सोनीपत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं, मेरठ और हापुड़ (उत्तर प्रदेश) के कई इलाकों में भी धरती हिलने की अनुभूति हुई।
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र भूकंप के प्रति संवेदनशील माना जाता है और यह भारत के जोन IV में आता है, जो भूकंपीय दृष्टि से दूसरी सबसे सक्रिय श्रेणी है। इसलिए यहां हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके समय-समय पर महसूस होते रहते हैं। आमतौर पर दिल्ली से दूर या अफगानिस्तान क्षेत्र में भूकंप आते हैं, जिनका प्रभाव यहां तक पहुंचता है।
भूकंप के झटके महसूस होते ही सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाओं की भरमार हो गई। कई लोग भय प्रकट करते दिखे, तो कुछ ने इसे लेकर हास्य और मीम्स के जरिए स्थिति को हल्का करने की कोशिश की।