रांची: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को 5 दिन की प्रवर्तन निदेशालय रिमांड पर भेज दिया गया है. इससे पहले वीरेन्द्र को रांची की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया. ईडी के वकील ने 10 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी थी, लेकिन न्यायाधीश पीके शर्मा ने 5 दिन की ही ईडी रिमांड मंजूर की है.
बता दें कि बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद देर रात एजेंसी ने उसे गिरफ्तार किया था. ईडी के जोनल कार्यालय में भी उससे पूछताछ की गई. ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर सहित कई अधिकारियों ने उससे पूछताछ की