रांची: साहिबगंज में एक हज़ार करोड़ की अवैध खनन घोटाले मामले में दाहू यादव के पिता पशुपति यादव के खिलाफ ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट ने आरोप गठित किया है. इससे पहले सुनवाई के दौरान पशुपति यादव को उनके खिलाफ लगे आरोपों को कोर्ट ने पढ़कर सुनाया . जिस पर आरोपी पशुपति ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को गलत बताया. कहा कि वे दाहू यादव के पिता है, इसे देखते हुए ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है, उनके खिलाफ लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं.
ईडी ने पशुपति यादव को 21 अप्रैल को साहिबंगज से गिरफ्तार किया था. इसके बाद से वे न्यायिक हिरासत में हैं. इससे पहले साहिबगंज में हुए एक हजार करोड़ के अवैध खनन घोटाला में फरार चल रहे दाहू यादव और उसके भाई सुनील यादव के घर की कुर्की-जब्ती की गयी है. ईडी कोर्ट से आदेश जारी होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की थी.