धनबाद में प्रवर्त्तन निदेशालय की टीम ने एक साथ दो अधिकारियों के आवास पर दी दबिश, इस कार्रवाई से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया, रजिस्ट्रार रामेश्वर प्रसाद सिंह के आवास पर ED की छापेमारी चल रही है,पूर्व में बोकारों में पदस्थापित थे रामेश्वर प्रसाद वहीँ धनबाद डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी के आवास पर भी ईडी की रेड चल रही है बता दें कि धनबाद के झारूडीह देव बिहार अपार्टमेंट में डीटीओ का निजी आवास है, पूर्व में दिवाकर सी द्विवेदी कांके में सीओ के रूप में पदस्थापित थे