ED Raid Jharkhand : झारखंड में छत्तीसगढ़ वाले सिंडिकेट को लेकर जुड़े मामले को लेकर ईडी ने सोमवार को झारखंड और बंगाल में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों के यहां दबिश दी जहां योगेंद्र के शराब सिंडिकेट में पक्ष, विपक्ष के नेताओं और आईपीएस अधिकारी के करीबी कारोबारियों की संलिप्तता के साक्ष्य ईडी (ED Raid Jharkhand) को मिले हैं.
विनय सिंह के आवास से मिले करोड़ों के जेवरात
छापेमारी के क्रम में नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह के आवास से करोड़ों के जेवरात मिले हैं, जबकि वित्त मंत्री के आवास से 30 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं. (ED Raid Jharkhand) जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान सैकड़ों बैंक खाते, हार्ड डिस्क, डिजिटल एवीडेंस और अरबों के निवेश की जानकारी ईडी को मिली है. ईडी की छापेमारी(ED Raid Jharkhand) झारखंड के रांची, हजारीबाग, जामताड़ा, हजारीबाग, गोड्डा, देवघर, दुमका और गिरिडीह जिले में हुई. वहीं बंगाल के 24 परगना और कोलकाता के अलीपुर में भी ईडी ने छापेमारी की. ईडी की टीम ने राज्य सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव के रागिनी विल्ला बरियातू स्थित आवास में भी छापेमारी की. रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव की वजह से मंत्री के आवास पर छापेमारी हुई. जहां ईडी की टीम को मंत्री के आवासीय कार्यालय से 30 लाख रुपए कैश मिले.
ईडी ने भाजपा के गिरिडीह से विधायक रहे निर्भय शाहाबादी और उनके बेटे के शाहाबादी हाउस स्थित गिरिडीह के आवास पर भी छापेमारी की.(ED Raid Jharkhand) दोनों भी शराब कारोबार में योगेंद्र तिवारी के पार्टनर रहे हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री विनोदानंद झा के पोते अभिषेक आनंद झा के देवघर स्थित आवास, भाजपा नेता अमर टेकरीवाल के गोड्डा स्थित आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की है. अभिषेक झा साल 2009 में मधुपुर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं.