रांची: रांची में गलत दस्तावेज प्रोड्यूश कर जमीन खरीद-बिक्री करने वाले लोगों पर ईडी की दबिश बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में आज सुबह ही ईडी की टीम ने राजधानी रांची के मोरहाबादी इलाके में रहने वाले ठेकेदार विपिन सिंह समेत चार अन्य जमीन कारोबारियों के यहां छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी मोरहाबादी, अशोक नगर, बूटी मोड़ और खेलगांव में चल रही है। सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी सुबह से ही चल रही है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों के यहां ईडी की छापेमारी चल रही है, वे जमीन कारोबार से जुड़े हुए हैं।
इधर बताया जा रहा है कि नोएडा में विपिन सिंह को ट्रैक किया गया था लेकिन उनका परिवार आज सुबह सभी सामान के साथ सत्यरन्दु अपार्टमेंट से निकल गये हैं और ईडी के आने से पहले सुबह 6:30 बजे तक फ्लैट खाली था। विपिन सिंह को आज सुबह 10:30 बजे तक दिल्ली ईडी कार्यालय में आत्मसमर्पण करने और उनके परिवार को रांची ईडी कार्यालय में रिपोर्ट करने के लिए भी कहा है। यह मामला जमीन के गलत नामांतरण से जुड़ा है और विपिन सिंह इस सिलसिले का बिचौलिया था।
बता दें कि सेना जमीन के अवैध खरीद बिक्री मामले में ईडी द्वारा की गई कार्रवाई में बढ़गाई सीओ सहित कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कई लोग शिकायत करने ईडी कार्यालय पहुंचे थे. जिसपर कहा जा रहा है की त्वरित कार्रवाई करते हुए ईडी की टीम ये छापेमारी कर रही है।