750 करोड़ के जीएसटी घोटाला मामवे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम गुरुवार की सुबह से रांची, जमशेदपुर के अलावा धनबाद में भी छापेमारी कर रही है. रांची से आई ईडी की टीम झरिया थाना क्षेत्र के चार नंबर मेन रोड स्थित स्थानीय व्यवसायी अमित अग्रवाल उर्फ चीनू अग्रवाल के जगदंबा फर्नीचर दुकान और फॉर बिल्डिंग अपनों घर की तलाशी ले रही है.
ईडी की यह कार्रवाई आर्थिक अनियमितताओं और संदिग्ध लेन-देन से जुड़ी जांच के तहत की गई है. टीम के सदस्य वित्तीय दस्तावेजों, बैंक लेन-देन, संपत्ति से जुड़े रिकॉर्ड और डिजिटल साक्ष्य जुटाने में लगे हुए हैं.
फर्जी बिल बनाकर सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया
बता दें कि जीएसटी घोटाला मामले में ईडी पहले भी छापेमारी कर चुकी है. पहले दौर की छापेमारी में ईडी ने कोलकाता से शिव कुमार देवड़ा, जमशेदपुर से अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया सहित चार लोगों को गिरफ़्तार किया था. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ करने पर जीएसटी घोटाले में फर्जी बिल बना कर सरकार को नुकसान पहुंचाने में और लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली थी.
ईडी को पूछताछ में यह भी पता चला था कि बगैर सामग्रियों की खरीद बिक्री किये ही कागजी व्यापार दिखा कर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का अनुचित लाभ उठाया गया था. इन सूचनाओं की प्रारंभिक जांच पूरी करने के बाद ईडी ने जीएसटी घोटाले में दूसरे दौर की छापामारी शुरू की है.
जीएसटी घोटाले से जुड़े दूसरे दौर की छापेमारी में शिव कुमार देवड़ा के गिरोह से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है.