कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और अंकित राज को ईडी ने नोटिस भेजा है. जानकारी के मुताबिक ईडी ने पूछताछ के लिए तीनों को दो सप्ताह के बाद बुलाया है. गौरतलब है कि बीते 12 मार्च को जबरन वसूली, लेवी की वसूली, अवैध बालू खनन और जमीन पर कब्जा करने को लेकर ईडी ने अंबा प्रसाद और उनसे जुड़े लोगों के 20 ठिकानों पर छापा मारा था. तलाशी अभियान के दौरान 35 लाख रुपये, डिजिटल उपकरण, सर्किल कार्यालयों, बैंकों के नकली टिकट, हाथ से लिखी रसीदें, डायरियां, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और झारखंड राज्य में अवैध बालू खनन से संबंधित साक्ष्य ईडी के हाथ लगे हैं. सभी को जब्त कर लिया गया है.
अंबा प्रसाद के ठिकाने पर ED की रेड
सोशल मीडिया एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) के जरिए ईडी ने स्टेटमेंट जारी कर बताया है कि, ‘ईडी (रांची) ने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत आपराधिक गतिविधियों जैसे जबरन वसूली, लेवी वसूली, अवैध रेत खनन, जमीन पर कब्जा करना आदि से जुड़े मामले में योगेन्द्र साव, विधायक अंबा प्रसाद और उनके परिवार के अन्य सदस्यों और सहयोगियों से संबंधित झारखंड के रांची और हजारीबाग में 20 स्थानों पर 12 मार्च 2024 को तलाशी अभियान चलाया है।
इस तलाशी अभियान में अस्पष्टीकृत नगदी 35 लाख (लगभग), डिजिटल उपकरण, सर्किल कार्यालयों, बैंकों आदि के नकली टिकट, हाथ से लिखी रसीदें/डायरियां आदि के रूप में विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और झारखंड राज्य में अवैध रेत खनन से संबंधित साक्ष्य बरामद किए गए हैं।’